किसी भी देश की ताकत का अंदाजा उसके पासपोर्ट से लग जाता है. हर साल इनकी रैंक भी जारी की जाती है. 

लंदन के हेनले एंड पार्टनर्स का पासपोर्ट इंडेक्स यह देखता है कि पासपोर्ट रखने वाले लोगों को कितने देशों में बिना वीजा के एंट्री मिलती है. 

हर एक वीजा फ्री एंट्री पर पासपोर्ट को एक अंक मिलता है, जिसके आधार पर ग्लोबल रैंकिंग तैयार कर लिस्ट बनाई जाती है. 

वहीं, इस साल भी Henley Passport Index ने साल 2024 ग्लोबल रैंकिंग तैयार कर लिस्ट जारी की है.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 की लिस्ट के मुताबिक, इस बार दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट का सिंगापुर का है.

सिंगापुर के पासपोर्ट धारक 195 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश कर सकते हैं, जो इसे दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है. 

दूसरे नंबर पर फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन के पासपोर्ट हैं, जिन पर 192 देशों और क्षेत्रों में प्रवेश की सुविधा मिलती है.

भारत की बात करें हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक, साल 2024 में भारत के पासपोर्ट ने 2 अंकों की उछाल लगाते हुए 82वां स्थान हासिल किया है. 

आपको बता दें, भारत के पासपोर्ट पर 58 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश मिलता है. साल 2023 में भारत की ग्लोबल रैंकिंग 84वें स्थान पर थी.

वहीं, पाकिस्तान ग्लोबल रैंकिंग में 100वें स्थान पर है. पाकिस्तानी पासपोर्ट के जरिए केवल 33 देशों वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है. 

इस लिस्ट में मालदीव 52वें, चीन 59वें, भूटान 87वें, म्यांमार 92वें, श्रीलंका 93वें, बांग्लादेश 97वें, नेपाल 98वें और पाकिस्तान 100वें (पूरी सूची में नीचे से चौथा स्थान) स्थान पर है.