50 साल बाद India से Bangladesh को क्यों दी गई 56 एकड़ जमीन? जानिए— बदले में हमको कितनी मिली?

1947 में अंग्रेजों से आजादी मिलने से पहले तक भारत का ही हिस्सा रहे बांग्लादेश में अब अलग सरकार चलती है

बांग्लादेश में गठित नई सरकार के साथ 1974 में भारत का भूमि बंटवारे का समझौता हुआ था

50 साल बाद अब भारत ने बांग्लादेश को 56.86 एकड़ जमीन सौंप दी है..बदले में 14.68 एकड़ जमीन भारत को मिली है

भारत ने बांग्लादेश को सीमावर्ती ठाकुरगांव के रानीशंकोई उपजिला की 56.86 एकड़ जमीन सौंपी है

भारत से जमीन मिलने पर बांग्लादेश के लोगों ने इसे ईद का तोहफा बताया है, इसके लिए BSF को भी शुक्रिया कहा

अधिकारियों के मुताबिक, भारत की ओर से BSF और बांग्लादेश की ओर से BGB के बीच फ्लैग मीटिंग में जमीनों की अदला-बदली हुई

बता दें कि बांग्लादेश का क्षेत्रफल 148,460 वर्ग किमी है...यह दुनिया में 92वें स्थान पर है

भारत दुनिया का 7वां सबसे बड़ा देश है...जिसका क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी है