ये है टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक साल में 100 छक्के लगाने वाला पहला देश
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया जिस तरह का अटैकिंग क्रिकेट खेल रही है, वह बाकी देशों के लिए मिसाल बनता जा रहा है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है.
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर भारत को दबाव में डाल दिया.
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने वापसी की और शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने विस्फोटक अंदाज में दूसरी पारी का आगाज किया.
मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली द्वारा लगाया गया छक्का भारत का साल 2024 में 100वां छक्का था.
एक साल में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में छक्कों का शतक लगाने वाला भारत पहला देश बन गया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत पहले ही अपने नाम कर चुका है.
भारत इस साल पहले ही इंग्लैंड के 89 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है और अब 100 छक्कों का आंकड़ा भी पार कर चुका है.