भारत बना वर्ल्ड का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू एयरलाइन मार्केट

BY- Vikash Jha

Pic- IANS

भारत वर्ल्ड का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू एयरलाइन मार्केट बन गया है. 

एविएशन एनालिसिस पर्म ओएजी के अनुसार, घरेलू मार्गों पर 1.55 करोड़ यात्री क्षमता के साथ भारत ने ब्राजील को चौथे स्थान पर धकेल दिया.

इससे पहले ब्राजील वर्ल्ड का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू एयरलाइन वाला मार्केट था. दस वर्ष पहले भारत की यात्री क्षमता 79 लाख थी.

घरेलू एयरलाइंस के मामले में अमेरिका पहले और चीन दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.

भारतीय विमानन कंपनियों का बिजनेस इस महीने 11.2 प्रतिशत बढ़ा है, जो वर्ल्ड के टॉप-5 एयरलाइन मार्केट में सर्वाधिक ग्रोथ है.

भारत में एविएशन सेक्टर काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है. इंडिगो और एयर इंडिया ने इसका विस्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर प्लेन के ऑर्डर दिए हैं.

साल 2014 तक देश भर में 74 एयरपोर्ट थे, जो अब बढ़कर 148 हो गए हैं. अगर हम देखें तो 9 साल में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हो गई है.

चीन में 250 और अमेरिका में 656 एयरपोर्ट हैं. भारत में इसी साल जेवर और नवी एयरपोर्ट से ऑपरेशन शुरू होगा, जिससे क्षमता में और बढ़ोतरी होगी.