इस मुस्लिम देश में भारत के एक्सप्रेस-वे बनाने से पाकिस्तान को लगी मिर्ची
देश में एक्सप्रेस-वे की जाल बिछाने के साथ एक इलाके को दूसरे से जोड़ने के लिए भारत सरकार एक इस्लामिक मुल्क के बीचोंबीच से भी एक्सप्रेस-वे बनवा रही है.
इस रोड के बनने से देश के दो इलाकों की दूरी मौजूदा करीब 600 किमी से घटकर मात्र 120 किमी रह जाएगी.
दरअसल, यह पूरी कहानी देश के बंटवारे से जुड़ी है. आजादी के साथ देश के बंटवारे के कारण कई इलाके भारत की मुख्य भूमि से सुदूर हो गए थे.
देश के सुदूर पूर्वोत्तर में बसे सातों राज्यों का पूरब के मुख्य शहर कोलकाता और राजधानी दिल्ली से दूरी काफी बढ़ गई.
1947 के बंटवारे के बाद 1971 में पाकिस्तान खुद दो टुकड़ों में टूट गया. उसका पूर्वी हिस्सा एक अलग मुल्क बांग्लादेश बन गया.
बांग्लादेश को वजूद में लाने में भारत की अहम भूमिका थी. अब उसी बांग्लादेश के भीतर से भारत हाईवे बनाकर अपने दो हिस्सों को जोड़ने की तैयारी में है.
बांग्लादेश तीन तरफ से भारत से घिरा हुआ है. इस तरह बांग्लादेश के एक अलग मुल्क होने की वजह से उसके दोनों तरफ के भारतीय इलाकों के बीच कनेक्टिविटी बुरी तरह प्रभावित हुई.
भारत और बांग्लादेश के रिश्ते काफी अच्छे हैं. दोनों सरकारें भारत के दो मुख्य शहरों को सड़क और रेल मार्ग से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर बनाने पर काम कर रही हैं.