चीन के साथ सीमा विवाद पर PM मोदी ने कह दी ये बड़ी बात, नरम हुआ ड्रैगन
चीन और भारत के बीच सीमा को लेकर विवाद चला आ रहा है. जिसको लेकर दोनों ही देश में तनाव बना रहता है.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू में चीन को लेकर की गई टिप्पणी के बाद चीन का बयान सामने आया है.
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक को एक इंटरव्यू दिया था.
पीएम ने कहा था कि भारत के लिए चीन के साथ संबंध महत्वपूर्ण हैं और सीमा विवाद का तत्काल समाधान किया जाना चाहिए.
पीएम ने ये भी कहा था कि भारत और चीन के बीच स्थिर संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए काफी अहम हैं.
पीएम की इस टिप्पणी के बाद चीन का कहना है कि भारत और चीन ने सीमा गतिरोध को हल करने के लिए बड़ी सकारात्मक प्रगति की है और दोनों पक्षों के बीच संवाद जारी है.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा है कि दोनों देशों ने LAC पर सीमा गतिरोध को हल करने के लिए सकारात्मक प्रगति की है.
माओ निंग ने कहा है कि चीन को उम्मीद है कि भारत मतभेदों को ठीक से सुलझाएगा और द्विपक्षीय संबंधों को स्वस्थ, स्थिर रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए चीन के साथ समान दिशा में काम करेगा.
आगे प्रवक्ता माओ निंग ने कहा है कि भारत और चीन कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से करीबी संपर्क बनाए हैं और इस संबंध में बड़ी सकारात्मक प्रगति हुई है.
प्रवक्ता ने आगे ये भी कहा कि चीन और भारत के बीच स्वस्थ संबंध दोनों देशों के हितों की पूर्ति करते हैं.