मक्कारी से बाज नहीं आ रहा चीन, अब बोला- भारत ने अरुणाचल 1987 में कब्जाया...पहले वहां हमारा शासन था

दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बड़ा मुद्दा बना हुआ है.

ये दोनों देश न केवल पड़ोसी हैं, बल्कि एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े मुल्क भी हैं

भारत-चीन की इकोनॉमी दुनिया में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है

अमेरिका-जापान को पीछे छोड़कर चीन विश्व पटल पर सबसे बड़ी सप्लाई चेन बन चुका है

चीन अब अपनी धमक से अन्य एशियाई देशों को डराने की कोशिश करता रहता है

हमारे सबसे बड़े पड़ोसी देश चीन का कहना है कि भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर अवैध तरीके से कब्जा किया

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा- भारत ने 1987 में चीनी जमीन पर अरुणाचल प्रदेश बसाया

चीनी प्रवक्ता लिन जियान ने कहा— चीन हमेशा से भारत के अवैध कब्जे का विरोध करता आ रहा है और आज भी हम अपने बयान पर कायम हैं

China का ताजा बयान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस कथन के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन भारत के साथ सीमा समझौतों को नहीं मानता