PM मोदी के आह्वान वोकल फॉर लोकल के असर से China को ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा की मुद्रा का नुकसान झेलना पड़ा है
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने चौंकाने वाली सूचना दी
खंडेलवाल के मुताबिक, Diwali सीजन में देश के बाज़ारों में 3.75 लाख करोड़ का व्यापार हुआ, जिसके सवा 4 लाख करोड़ पार पहुंचने के आसार हैं
दरअसल, पिछले कुछ वर्षों तक Diwali त्योहार पर China से बनी वस्तुओं को भारतीय बाजार का लगभग 70% हिस्सा मिल जाता था, इस बार वो काफी कम रहा.
व्यापारियों ने इस साल China से Diwali से संबंधित कोई चीज नहीं खरीदी, यह PM मोदी के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान का असर है