परमाणु हथियारों के मामले में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, अब दिखेगी ताकत
स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) की एक रिपोर्ट अनुसार, भारत के पास पाकिस्तान की तुलना में अधिक परमाणु हथियार हैं.
अपने विश्लेषण में SIPRI ने कहा कि चीन का परमाणु शस्त्रागार जनवरी 2023 में 410 हथियार से बढ़कर जनवरी 2024 में 500 हो गया और इसके और आगे बढ़ने की उम्मीद है.
अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल सहित 9 परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों ने
अपने परमाणु शस्त्रागार का आधुनिकीकरण जारी रखा है और उनमें से कई ने 2023 में नई परमाणु-सक्षम हथियार प्रणालियां तैनात की हैं.
इस साल जनवरी में भारत के पास 172 परमाणु हथियार थे, जबकि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की संख्या 170 थी.
भारत के परमाणु शस्त्रागार में मामूली विस्तार हुआ है. जनवरी 2023 में 164 से बढ़कर जनवरी 2024 तक यह 172 वॉरहेड हो गया है, जिससे यह दुनिया के परमाणु-सशस्त्र राज्यों में 6वें स्थान पर आ गया है.
SIPRI की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने वॉरहेड की संख्या में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की है जो जनवरी 2023 और 2024 दोनों में 170 थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि पाकिस्तान, भारत के परमाणु प्रतिरोध का मुख्य केंद्र बना हुआ है, लेकिन भारत लंबी दूरी के हथियारों पर अधिक जोर दे रहा है, जिनमें पूरे चीन में लक्ष्यों तक पहुंचने में सक्षम हथियार भी शामिल हैं.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रूस और अमेरिका के पास विश्व के कुल परमाणु हथियारों का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा है.