पाकिस्तान की सीमा पर भारत ने किया यह काम, अब चीन और पाक की होगी छुट्टी!

भारतीय वायु सेना इन दिनों एक नये मिशन पर जुटी हुई है. वायु सेना ने अपने हवाई सैन्य अभ्यास को गगन शक्ति-2024 का नाम दिया है.

इस 10 दिवसीय युद्धाभ्यास में देश के सभी वायु सेना स्टेशन बारी-बारी से शामिल हो रहे हैं और अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह अभियान 1 अप्रैल 2024 से शुरू किया गया है. पहले दिन पोखरण स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास का आयोजन किया गया.

गगन शक्ति-2024 नामक इस युद्धाभ्यास में करीब 11 हजार वायु सैनिक हिस्सा ले रहे हैं.

रक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक इसमें पश्चिमी और उत्तरी दोनों मोर्चे शामिल हैं.

इसमें चीन और पाकिस्तान के साथ दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयारी का परीक्षण किया जा रहा है.

इस युद्धाभ्यास में जिन लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है, वे हैं- तेजस, राफेल, सुखोई-30, जगुआर, मिराज़ 2000, चिनूक, अपाचे और प्रचंड आदि.

इसके अलावा यहां वायुसेना के ट्रांसपोर्ट विमान ग्लोबमास्टर, सी -130 जे सुपर हरक्यूलस, C-295 के करतब भी देखने को मिलेंगे.

गगनशक्ति में वायुसेना अपनी हवाई फायरिंग की क्षमता का भी प्रदर्शन करेगी.

भारतीय वायुसेना के इस ऑपरेशन का मकसद आपातकालीन समय के हिसाब से राजमार्गों पर देश के बुनियादी ढांचा को दिखाना है.