First Air Marshal Couple: जानिए कौन है देश का पहला एयर मार्शल कपल

यहां आज हम आपको देश के पहला एयर मार्शल कपल के बारे में बताएंगे

साधना नायर नाम महिला ने अपने पति वीके नायर के बाद इंडियन एयर फोर्स में एयर मार्शल रैंक हासिल की है

एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर भारतीय वायुसेना की अफसर हैं, जो अब मिलिट्री हॉस्पिटल सर्विस की डायरेक्टर जनरल (DG) बनाई गई हैं

साधना मिलिट्री हॉस्पिटल सर्विस की DG बनीं हैं, वहीं उनके पति फ्लाइट सेफ्टी के DG पद से रिटायर हो चुके हैं

साधना इस पद को संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं. इसके अलावा साधाना वायुसेना की दूसरी महिला मेडिकल ऑफिसर हैं, जो एयर मार्शल रैंक तक पहुंची हैं.

साधना को एयर फोर्स ट्रेनिंग कमांड बेंगलुरु हेडक्वार्टर से दिल्ली प्रमोशनल ट्रांसफर किया गया...उन्होंने इंडियन एयर फोर्स में एयर मार्शल रैंक हासिल की.

साधना के पति केपी नायर 2015 में इंस्पेकशन एंड फ्लाइट सेफ्टी के DG पद से रिटायर हो चुके हैं. 

इस तरह साधना और केपी नायर एयर मार्शल रैंक तक पहुंचने वाले देश के पहले कपल बन गए हैं.

3 पीढ़ियों का एयरफोर्स से संबंध साधना नायर के परिवार का 3 पीढ़ियों से इंडियन एयर फोर्स से संबंध है. पिता और भाई भी एयर फोर्स में डॉक्टर थे. बेटा वायु सेना में फाइटर पायलट (फ्लाइट लेफ्टिनेंट) है.