INDIA में UP बना दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला राज्य, GDP शेयर 9.2% हुआ

भारत में उत्तर प्रदेश (UP) आबादी, जिलों और लोकसभा-विधानसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है

सीएम योगी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है

अब उत्तर प्रदेश देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है

देश की GDP में हिस्सेदारी के लिहाज से महाराष्ट्र पहले नंबर पर है, उसका अकेले का 15.7% GDP शेयर है

यूपी की बात करें तो भारत की GDP में इसकी हिस्सेदारी 9.2% है..और यह दूसरे नंबर पर है

अब तक सरकारी आंकड़ों में यूपी GDP Share के मामले में देश में तीसरे स्थान पर था

इन्वेस्टिंग और स्टॉक मार्केट पर नजर रखने वाले प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Soic.in ने यह जानकारी दी

Soic.in ने क्रेडिट लियोनिस सिक्योरटीज एशिया पर आधारित एक ग्राफिक्स पब्लिश किया