भारत में है दुनिया की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माता फैक्ट्री, विदेशों में भी होता है निर्यात
चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माता फैक्ट्री है. 2020 की शुरुआत से कंपनी हर साल 4000 से अधिक कोच बनाती है.
जून 2024 तक इस फैक्ट्री ने 75000 रेल के डिब्बे तैयार कर दिए थे, इनमें वंदे भारत के कोच भी शामिल हैं.
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में दो मेन डिवीजन हैं. पहला शेल डिवीजन और दूसरा फर्निशिंग डिवीजन.
शेल डिवीजन में 14 अलग-अलग यूनिट हैं, जो मिलकर ट्रेन के डिब्बे के ढांचे का निर्माण करते हैं. डिब्बे के निर्माण के बाद इसे व्हील सेट पर रखा जाता है.
फर्निशिंग डिवीजन में यूनिट होते हैं. ये यूनिट डिब्बे के अंदर की फर्निशिंग, बाहर की पेंटिंग, डिब्बों में लाइट का काम और अन्य काम करते हैं.
चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन 1955 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था.
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री सबसे शुरुआती प्रोडक्शन यूनिट में से एक है. फर्निशिंग डिवीजन का उद्घाटन 2 अक्टूबर 1962 को किया गया था.
चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के निर्माण में उस समय 7 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत आई थी.
चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से रेल के डिब्बे का निर्यात विदेशों में भी किया जाता है. सबसे पहले 1967 में थाईलैंड को निर्यात किया गया था. 13 से अधिक अफ्रीकी-एशियाई देशों में निर्यात किया गया है.