भारत, पाकिस्तान से सैन्य शक्ति में इतना ताकतवर

यूक्रेन-रुस और इजरायल-हमास की जंग पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं

ऐसे में तीसरे विश्व युद्ध की भी चर्चा जोरों पर है

दुनियाभर की सैन्य शक्तियों में भारत की गिनती भी सबसे ताकतवर देशों में होती है

ऐसे ही ताकतवर देशों की रैंकिंग वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर पर जारी की जाती है

इस साल अमेरिका इस रैंकिंग में पहले नंबर पर तो रूस दूसरे नंबर पर है

वहीं तीसरे नंबर पर चीन तो चौथे नंबर पर भारत का इस रैंकिंग में स्थान है. पाकिस्तान इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है

सैनिकों के मामले में भारत के सक्रिय सैनिकों की संख्या जहां 14,50,000 है तो पाकिस्तान के सक्रिय सैनिकों की संख्या मात्र 654,000 है

वहीं भारत की पैरामिलिट्री फोर्स में 25,27,000 सैनिक तो पाकिस्तान में सिर्फ पांच लाख सैनिक हैं

परमाणु शक्ति को मामले में भारत के पास जहां 160 परमाणु हथियार हैं, वहीं पाकिस्तान के पास इनकी संख्या 165 है, लेकिन भारत के पास इन हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन और लॉन्च पैड्स ज्यादा बेहतर हैं

 भारत को अपने परमाणु हथियारों को जमीन, वायु और समुद्र से फायर करने की क्षमता हासिल है, और ये शक्ति सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास ही है.