हमास के हमले में जिंदा बची ये महिला, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

पिछले साल 7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी संगठन हमास के लड़ाकों के इजरायल पर हमले में जीवित बची

एक इजरायली महिला ने भारत को सच्चा दोस्त बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है.

उन्होंने कहा है कि संकट के समय भारत ने इजरायल का लगातार समर्थन किया है जिसके लिए उनका देश आभारी है.

मोरन नाम की सर्वाइवर ने यह टिप्पणी हमास के हमले के 6 महीने पूरे हो जाने पर की है.

समाचार एजेंसी से बातचीत में इजरायली महिला मोरन ने कहा, 'मैं देखती हूं कि हमारे लिए भारत का समर्थन 7 अक्टूबर के हमले से कई सालों पहले और 7 अक्टूबर के बाद भी जारी है.

प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद... हम जानते हैं कि भारत इजरायल का सच्चा दोस्त है.'

भारत का धन्यवाद करते हुए मोरन ने कहा कि भारत के लोग इजरायल के अच्छे दोस्त हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी मदद सिर्फ भारत सरकार नहीं कर रही, भारत के लोगों का भी धन्यवाद जो हमेशा हमारे अच्छे दोस्त रहे हैं और बने रहेंगे.

हमारी बातें हर जगह नहीं पहुंच सकतीं. हम जानते हैं कि भारतीय लोग हमारी जरूरत की हर चीज का ख्याल रख रहे हैं.'