कर्नाटक के मैसूर पैलेस (mysore palace)का नाम भारत के राजसी महलों में शुमार है साथ ही ये पैलेस इंडो-सरसेनिक वास्तुकला का बेहद खूबसूरत उदाहरण भी है
इस महल की नक्काशीदार महोगनी छत, रंगीन कांच, सोने के खंभे और चमकदार टाइलों से सजे इसके बेहतरीन अंदरूनी भाग, राजसीपन और भव्यता का प्रतीक हैं.
मैसूर पैलेस की कहानी 14वीं सदी की शुरुआत में शुरू होती है, जिसे वोडेयार के शाही परिवार ने बनवाया था. मूल रूप से लकड़ी से निर्मित इस महल को कई बार नष्ट किया गया.