India के मोस्ट वांटेड टेररिस्ट में कई खालिस्तानी और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शामिल थे, जिन्हें Pakistan में मारा गया है
मारे गए आतंकियों में एक मौलाना मसूद अजहर का करीबी और एक लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती कराने वाला शख्स भी शामिल है
Pak में आतंकियों की हत्याओं का सिलसिला 2021 में मुंबई हमलों के मास्टरमांइड हाफिज सईद के घर पर हुए अटैक से शुरू हुआ था
Pak में मारे गए सभी आतंकी लश्कर ए तैयबा यानी LeT, हिजबुल, जैश-ए-मुहम्मद यानी JeM और खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े थे
हालांकि, पाकिस्तानी सेना और ISI का कहना है कि उनकी मौत के पीछे विरोधी देश (INDIA) की इंटेलिजेंस एजेंसी का हाथ है
INDIA के पास R&aw समेत कई एजेंसियां हैं, जिनके जांबाज राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से निपटते हैं और किसी को पता नहीं चलता