भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच अमेरिका के नेतृत्व वाले फाइव आइज देश भारत के खिलाफ महौल को तेज कर दिया है. 

इन पांच देशों की सरकार समर्थक मीडिया आए दिन सूत्रों के हवाले से भारत विरोधी खबर छाप रही है. इन सब ख़बरों में सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के इंटेलिजेंस है.

दरअसल, पांच देश अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने फाइव आईज नाम से एक खुफिया गठबंधन किया है. 

अब देखने में ये आ रहा है कि इन फाइव आइज देशों की मीडिया भारत के खिलाफ अभियान चला रही हैं. 

फाइव आईज खुफिया गठबंधन के देशों में से कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की मीडिया अपने हालिया रिपोर्टों में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में मोदी सरकार के शामिल होने और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है

इन देशों की मीडिया ने अमेरिका में प्रतिबंधित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश का आरोप भारत पर लगाया है.

साथ ही ब्रिटेन में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकवादी अवतार सिंह खांडा की हत्या और पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकवादियों की हत्या का कनेक्शन भारत से जोड़ा है.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया की एबीसी न्यूज ने साल 2020 में भारतीय जासूसों पर रक्षा परियोजनाओं, हवाई अड्डे की सुरक्षा और क्लासीफाइड व्यापार जानकारी के बारे में रहस्य चुराने का आरोप लगाया है.

अमेरिका के एक मीडिया हाउस ने बैगर किसी सबूत के अपनी रिपोर्ट में गुरुपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साजिश में सीधे तौर पर NSA अजीत डोभाल और रॉ के पूर्व सचिव सामंत गोयल का नाम लिया है. . 

इनका आरोप है कि भारतीय इंटेलिजेंस फाइव आइज देशों में खुफिया ऑपरेशन चला रही है. 

फिलहाल, भारत ने सभी तरह के विदेशी समाचारों और उनकी सरकार के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.