चीन पर नकेल कसने के लिए तैयार भारत, तीन युद्धपोत की हुई तैनाती

समुद्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना लगातार महासागरों में गश्त कर रही है.

इस बीच भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े को दक्षिण चीन सागर में तैनात किया गया है. 

भारतीय जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्टन इसी तैनाती के हिस्से के रूप में सिंगापुर पहुंच गए हैं. 

यह तीनों बैटलशिप पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग आरएडीएम राजेश धनखड़ के नेतृत्व में तैनाती के लिए सिंगापुर भेजे गए हैं. 

यह तीनों बैटलशिप 6 मई को सिंगापुर पहुंचे जहां पर सिंगापुर गणराज्य की नौसेना के कर्मियों और सिंगापुर में भारते के उच्चायुक्त ने गर्मजोशी से स्वागत किया. 

यह यात्रा दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की परिचालन तैनाती का हिस्सा है

इंडियन नेवी के ये बैटलशिप कई ऑपरेशन और गतिविधियों में भार लेंगे, जिसके बाद समुद्री देशों के बीच दार्घकालिक मित्रता और एकजुटता को बढ़ावा मिलेगा. 

आईएनएस दिल्ली 1997 से नौसेना में तैनात हुआ था जिसकी ज्यादातर रफ्तार 59 किलोमीटर प्रतिघंटे है. इसमें 350 नौसेनिक सवार हो सकते हैं. 

आईएनएस कल्टिन 16 अक्टूबर 2017 को नौसेना में शामिल हुआ था. इसमें घतक हथियारों के अलावा सेंसर भी लगे हैं. इसका वजन काफी कम होता है.