'पाकिस्तान की इज्जत करे भारत', कांग्रेस नेता ने दिया भड़काऊ बयान

लोकसभा चुनाव के बीचों बीच कांग्रेस के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का बयान परेशानी बढ़ाने वाला है.

बता दें मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनके पास भी हमारी तरह ही परमाणु बम है.

अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वो हमपर परमाणु हमला करने की भी सोच सकते हैं.

अय्यर ने कहा कि भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम हैं.

उन्होंने कहा-“मुझे यह समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है.”

इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद के खात्मे के लिए चर्चा बहुत जरूरी है,

वरना पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ उसे दुनिया में छोटा दिखा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है.

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि उनके पास परमाणु बम हैं हमारे पास भी हैं लेकिन क्या होगा अगर कोई पागल इस बम को लाहौर में गिराने का फैलसा कर ले.

परमाणु बम के रेडिएशन को अमृतसर पहुंचने में आठ सेकंड भी नहीं लगेंगे. अगर हम उनकी इज्जत करेंगे तो वे शांत बने रहेंगे.

वहीं, अगर हम उन्हें छोटा दिखाने का प्रयास करते रहेंगे तो कोई पागल आएगा और बम गिरा देगा.