राजधानी दिल्ली के बाजारों को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं और यहां के रिटेल खरीदारी वाले मार्केट काफी पॉपुलर हैं. 

दिल्ली का खान मार्केट किराए के लिहाज से दुनिया का 22वां सबसे महंगा रिटेल बाजार है. यहां वार्षिक किराया  229 अमेरिकी डॉलर (19,000 रुपये से ज्यादा) प्रति वर्गफुट है.

ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कुशमैन ऐंड वेकफील्ड ने हाल ही में दुनिया के सबसे महंगे मार्केट के बारे में जानकारी दी है. 

इसके अलावा आज हम आपको भारत के सबसे महंगे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां का किराया मॉल से भी ज्यादा है.

कोलकाता (kolkata) में पार्क स्ट्रीट मार्केट (Park Street Market) देश में पांचवां सबसे महंगा रिटेल बाजार है. 

गुरुग्राम (Gurgaon) का गैलेरिया मार्केट (Galleria Market) भारत में चौथे नंबर पर सबसे महंगा बाजार है.

इसके बाद मुंबई (Mumbai) का लिंकिंग रोड (Linking Road) देश का तीसरा सबसे महंगा रिटेल बाजार है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक देश का सबसे सस्ता हाई-स्ट्रीट मार्केट (Most affordable high-street market) चेन्नई का अन्ना नगर (Anna Nagar) है. 

देश के दूसरा सबसे महंगे बाजार के रूप में नाम आया है दिल्ली का कनॉट प्लेस (Connaught Place)

दिल्ली का खान मार्केट किराए के लिहाज से भारत का सबसे महंगा और दुनिया का 22वां सबसे महंगा रिटेल बाजार है.