भारत Iran-Israel से करता है इन चीजों का व्यापार

ईरान और इजरायल के बीच जंग के हालात साफ तौर पर देखे जा रहे हैं

पूरी दुनिया में इजरायल-हमास के जंग के अलावा ईरान के साथ युद्ध की चिंता बढ़ने लगी है

हाल ही में ईरान ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था

वहीं इजरायल अगर जबावी हमला करता है तो दोनों देशों में तनाव बढ़ सकता है

वहीं ग्लोबल सप्लाई चेन पर भी इसके असर पड़ने की आशंका है

ऐसे में इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है क्योंकि दोनों ही देशों के साथ भारत की बड़ी व्यापारिक साझेदारी है

भारत दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है और कच्चे तेल का एक हिस्सा ईरान से भी लेता है

वहीं भारत ईरान से सूखे मेवे, केमिकल और कांच के बर्तन भी आयात करता है

भारत के बासमती चावल का ईरान बड़ा आयातक है. इसके अलावा भारत ईरान को चाय, कॉफी और चीनी का भी निर्यात करता है

भारत का इजरायल के साथ 89 हजार करोड़ रुपये का कारोबार रहा है. इजरायल को भारत  तराशे हुए हीरे, ज्वेलरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग सामान सप्लाई करता है

जबकि इजरायल भारत को बड़ी मात्रा में सैन्य हथियार मोती, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, कीमती पत्थर, इलेक्ट्रिकल, उर्वरक के अलावा रासायनिक उत्पादों का भी आयात करता है