क्या आप जानते हैं कि भारत का Water Area अपने पड़ोसी देश चीन से भी ज्यादा है?
आज यहां आप जान पाएंगे कि भारत जलीय क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया में किस नंबर पर है
World of Statistics के मुताबिक, भारत का जलीय क्षेत्र (Water area) 314,070 km² है.
चीन का जलीय क्षेत्र (Water area) 270,550 km² है. जो कि भारत से कम है.
कनाडा जलीय क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा देश है. उसका Water area 891,163 km² है.
रूस (Russia) जलीय क्षेत्रफल के लिहाज से दूसरा बड़ा देश है. जहां वॉटर एरिया 720,500 km² है.
अमेरिका का वॉटर एरिया 685,924 km² है. इस मामले में यह दुनिया में तीसरे नंबर पर है.
भारत जलीय क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया में चौथे नंबर पर है, और हमसे नीचे चीन 5वें नंबर पर है.
ब्राजील (Brazil) का वॉटर एरिया 157,630 km² है.