India vs Maldives: जानें भारत के मुकाबले कितनी ताकतवर है मालदीव की ARMY?
भारत और मालदीव के बीच संबंधों में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान के बाद दोनों देशों के बीच खटास आ गई है.
इंडियन आर्मी की तुलना अगर मालदीव से करें तो भारत दुनिया में सेना के मामले में चौथे स्थान पर है,दूसरी तरफ मालदीव 160 वें स्थान पर है.
आज के समय में भारत के पास आर्म पर्सनल फोर्स में 13 लाख जवान सेना में मौजूद है, जबकि मालदीव के पास एक भी अपना जवान नहीं है.
भारत की सेना थल, जल और वायु तीनों क्षेत्रों में मौजूद है. वहीं मालदीव में मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF): त्वरित प्रतिक्रिया बल, सुरक्षा सुरक्षा समूह, तटरक्षक बल शामिल है.
भारत में तीनों सेना मिलाकर 25 लाख से ज्यादा सैनिक मौजूद हैं, जबकि मालदीव के पास मात्र 5000 लोग ही हैं.
भारत सरकार अपनी सेना पर 11 खरब से ज्यादा खर्च करती है, जबकि मालदीव सरकार मात्र 3 अरब 40 करोड़ ही खर्च करती है.
भारतीय सेना के पास राफेल, तेजस जैसे खतरनाक फाइटर जेट मौजूद हैं, जबकि मालदीव के पास एक भी फाइटर जेट नहीं है.
मालदीव सेना भारत की तरफ से दिए गए ध्रुव हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए करती है.