मालदीव में भारत विरोधी राष्ट्रपति के खिलाफ आएगा महाभियोग? अब ठनकेगा मुइज्जु का माथा

हिंद महासागर में छोटे-से मुस्लिम देश मालदीव की सरकार ने भारत विरोधी रवैया अख्तियार कर रखा है

मालदीव में चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जु राष्ट्रपति बन गया और अपने 'इंडिया आउट' कैंपेन के तहत भारत को आंखें दिखाने लगा

हालांकि, भारत से दूरी बढ़ाने के चक्कर में मोहम्मद मुइज्जु की सरकार खुद संकट में आ गई है

29 जनवरी को मुइज्जू की कैबिनेट के 22 में से 19 मंत्रियों को पार्लियामेंट से अप्रूवल मिल गया..जो विपक्षियों के लिए झटका था

मुइज्जु के खिलाफ मालदीव में अब दो विपक्षी पार्टियां महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही हैं

मालदीव की संसद में कुल 87 सांसद हैं..जिनमें से ज्यादातर अभी मुइज्जु के साथ हैं, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं रहने वाला

विपक्षियों को मुइज्जु के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित कराने के लिए 87 में से कम से कम 53 वोट चाहिए होंगे

महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर मुइज्जु को राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकेगा