धत तेरे की! PAKISTAN के पास है अब दुनिया का चौथा सबसे कमजोर PASPORT
पाकिस्तान, जो 1947 में भारत का बंटवारा करने पर एक अलग देश बना दिया गया था...अब कट्टर इस्लामिक मुल्क के रूप में जाना जाता है.
मुसलमानों के लिए अलग देश के रूप में स्थापित होने के बाद से ही पाकिस्तान में न्यायिक शासन व्यवस्था का बुरा हाल रहा, वहां सेना सत्ता में रही
अब पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई है कि न केवल उसकी अर्थव्यवस्था चौपट है, बल्कि वहां के पासपोर्ट पर भी बदनामी का धब्बा लगा हुआ है
हेनली एंड पार्टनर्स ने 2024 के फर्स्ट हाफ के लिए पासपोर्ट रैंकिंग जारी की है, इसमें पाकिस्तान की रैंक खराब है
पाकिस्तान का PASPORT दुनिया में चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट है
दुनिया में पाकिस्तान की पासपोर्ट रैंकिंग 106 है
पाकिस्तानी लोग दुनिया के सिर्फ 34 देशों में ही वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं
अफगानिस्तान का पासपोर्ट 109th रैंक के साथ दुनिया का सबसे कमजोर पासपोर्ट है