Global GDP में अब अकेले America का 25% शेयर, जानें— भारत कितना बड़ा हिस्सेदार?

क्या आप जानते हैं कि Global GDP के मामले में दुनिया में भारत की हिस्सेदारी कितनी है? आगे जानिए —

GDP का फुलफॉर्म है— ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट, जिसका हिंदी में तात्पर्य है— सकल घरेलू उत्पाद

वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के मामले में दुनिया में सबसे आगे अमेरिका और चीन हैं, फिर जर्मनी, जापान का नाम आता है

World Bank & Henley & Partners के डेटा के मुताबिक— Global GDP में अकेले अमेरिका की हिस्सेदारी (Share) 25% है

Global GDP में चीन की हिस्सेदारी (Share) 17.88% है

Global GDP में जापान का शेयर 4.21% और जर्मनी का शेयर 4.05% है

Global GDP में भारत की हिस्सेदारी पिछले साल 3.37% थी, जबकि किसी जमाने में अकेले भारत में दुनिया की 25% इकोनॉमी थी

अब Global GDP में ब्रिटेन 3.05%, फ्रांस 2.77% और रूस 2.23% हिस्सेदार हैं