India: पहली बार कारगिल में एयरफोर्स ने कराई C-130 विमान की नाइट लैंडिंग, अब रात को भी कर सकेंगे दुश्मन पर हमला

दुनिया की सबसे ताकतवर वायुसेनाओं में से एक Indian Air Force अब कारगिल से रात में निगरानी और हमला करने में सक्षम है

Indian Air Force ने हाल में ही लद्दाख के कारगिल में पहली बार C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान की नाइट लैंडिंग कराई है

Indian Air Force सोशल मीडिया पर नाइट लैंडिंग का वीडियो जारी किया है, जिसमें सेना के कमांडोज भी दिखाई दे रहे हैं

वीडियो के साथ Indian Air Force ने लिखा- C-130J विमान को कारगिल में उतार कर इतिहास रचा गया है

यह फुटेज Air Force ने जारी किया है, इसमें लैंडिंग के बाद कमांडो विमान से उतरकर ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.

Indian Air Force ने लद्दाख की एयरस्ट्रिप पर नाइट लैंडिंग के लिए एडवांस नेविगेशन इंस्ट्रूमेंट्स की मदद ली

अब रात के अंधेरे में भी बॉर्डर की निगरानी और दुश्मनों पर हमला किया जा सकता है

IAF ने सुपर हरक्यूलिस विमान अमेरिका से खरीदे थे, 2020 में गलवान क्लैश के समय इन विमानों की मदद ली गई थी