अमेरिका के दौरे पर पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख, इस बात को लेकर चीन की उड़ी नींद

अमेरिका के दौरे पर पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का अमेरिका में जोरदार स्‍वागत किया गया है.

जनरल पांडे ने अमेरिकी सेना के चीफ ऑफ स्‍टॉफ जनरल रैंडी जॉर्ज और वरिष्‍ठ कमांडरों के साथ मुलाकात की है.

दोनों ही देशों के शीर्ष सैन्‍य नेतृत्‍व ने दुनियाभर में शांति को बढ़ाने और द्विपक्षीय महत्‍व के मुद्दों पर लंबी बातचीत की है.

भारतीय सेना प्रमुख ऐसे समय पर अमेरिका पहुंचे हैं जब 31 किलर प्रीडेटर ड्रोन को लेकर समझौता अपने अंतिम चरण में है.

वहीं चीन के साथ अमेरिका और भारत दोनों का ही तनाव अपने चरम पर है.

चीन अमेरिका और भारत दोनों के ही खिलाफ जमीन से लेकर समुद्र तक में बड़े पैमाने पर सैन्‍य तैयारी कर रहा है.

इस मुलाकात के दौरान जनरल पांडे ने हथियारों के संयुक्‍त उत्‍पादन, लंबी दूरी तक मार करने वाले तोप के गोले से लेकर स्‍ट्राइकर आमर्ड इन्‍फ्रैंट्री व्‍हीकल को लेकर बात की है. 

चीन के साथ युद्ध के बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका उस पर से अपनी निर्भरता को घटाना चाहता है. साथ ही अपनी सैन्‍य तैयारी को मजबूत करना चाहता है

अमेरिका ने बड़े पैमाने पर इजरायल और यूक्रेन को हथियार दिए हैं जिससे उसका जखीरा खाली हो गया है. अब भारत अमेरिका की मदद कर रहा है.