कोलकाता की मानसी घोष ने रविवार को 'इंडियन आइडल 15' का खिताब अपने नाम किया.

AARIKA SINGH

टॉप 6 फाइनलिस्ट्स में स्नेहा शंकर के साथ सुभाजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे शामिल थे.

मानसी घोष ने 'इंडियन आइडल 15' की चमचमाती ट्रॉफी जीतने के साथ 15 लाख रुपये की इनामी राशि भी हासिल की.

सुभाजीत चक्रवर्ती फिनाले में खड़गपुर के रनर-अप बने, जबकि मुंबई की स्नेहा शंकर तीसरे स्थान पर रहीं.

फिनाले में मानसी, सुभाजीत और स्नेहा के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, लेकिन दर्शकों के वोट ने मानसी को विजेता बना दिया.

कौन हैं मानसी घोष? 24 वर्षीय मानसी घोष पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और अपनी अनोखी गायकी की शैली के लिए पहचानी जाती हैं.

अपनी एनर्जेटिक और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस से मानसी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.

फिनाले में मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन ने बतौर गेस्ट शिरकत की. मंच पर 90 के दशक की थीम में मस्ती और धमाल का पूरा रंग चढ़ा रहा.

'इंडियन आइडल' एक मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो है, जिसका यह 15वां सफल सीजन था और इसे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया गया.

इस सीजन के निर्णायक मंडल में श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी शामिल थे. होस्ट के रूप में आदित्य नारायण ने शो को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया. फिनाले की थीम ‘द ग्रेटेस्ट 90s नाइट’ रही.

इस पूरे सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला और शो लगातार चर्चा में भी बना रहा. शो में हिस्सा लेने के बाद स्नेहा शंकर की किस्मत ने नई करवट ली और ग्रैंड फिनाले से पहले ही उन्हें बड़ा ब्रेक मिल गया.

टी-सीरीज के चेयरमैन और एमडी ने 19 वर्षीय स्नेहा शंकर को टी-सीरीज के साथ कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है, जो उनके करियर में बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.

स्नेहा अब टी-सीरीज के लिए गाने रिकॉर्ड करेंगी और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनेंगी.