AARIKA SINGH
इस सीजन के निर्णायक मंडल में श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी शामिल थे. होस्ट के रूप में आदित्य नारायण ने शो को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया. फिनाले की थीम ‘द ग्रेटेस्ट 90s नाइट’ रही.
इस पूरे सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला और शो लगातार चर्चा में भी बना रहा. शो में हिस्सा लेने के बाद स्नेहा शंकर की किस्मत ने नई करवट ली और ग्रैंड फिनाले से पहले ही उन्हें बड़ा ब्रेक मिल गया.
टी-सीरीज के चेयरमैन और एमडी ने 19 वर्षीय स्नेहा शंकर को टी-सीरीज के साथ कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है, जो उनके करियर में बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.
स्नेहा अब टी-सीरीज के लिए गाने रिकॉर्ड करेंगी और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनेंगी.