बड़ी नौकरी के लालच में यूक्रेन युद्ध में ऐसे फंसा भारतीय शख्स, करते थे इतना टॉर्चर कि...
विदेश में नौकरी पाने की हसरत पाले युवा कबूतरबाजी के शिकार के मामले सामने आते रहे हैं.
इसी बीच हरियाणा के दो युवकों का मामला सामने आया हैं जिसमें एक लड़के के परिजनों ने करनाल के मुनक थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवायी है.
इस कड़ी में रूस से लौटे एक शख्स ने अपनी भयावहता वाली कहानी को बताया है जिससे सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
रूस में विदेश एजेंटों के चंगुल में फंसा एक शख्स मुकेश किसी तरह से भारत लौट आया है.
विदेश में नौकरी मिलने की आस में वह भारत से निकाला था लेकिन वह वहां ऐसे जाल में फंस गया कि उसको 16 दिनों तक खाना नसीब नहीं हुआ साथ ही मुझे सिगरेट से दागा.
मुकेश ने बताया कि उसे और उसके भाई को जंगल में रखा गया और परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती वसूली.
एजेंटों ने उसको जर्मनी की बजाय बैंकॉक भेज दिया और वहां से उसको रूस भेज दिया गया, जहां रूसी सेना ने उसको पकड़ लिया था.
मुकेश ने दावा किया कि रूसी सेना में करीब 250-300 भारतीय हैं जिनको फर्जी नौकरी दिलाने के वादा कर ठगा गया था.
वह अब पकड़े जाने के बाद रूसी सेना में भर्ती होकर जेल जाने से बचे हैं.