सिंगापुर में भारतीय शख्स महिलाओं के अकाउंट हैक करता था ये गंदा काम

सिंगापुर वायु सेना में कार्यरत एक भारतीय मूल का व्यक्ति महिलाओं के अंतरंग तस्वीरें ढूंढ़ता था.

जिसके बाद भारतीय मूल के व्यक्ति को 11 महीने की सजा सुनाई गई है.

यही नहीं व्यक्ति पर महिलाओं के सोशल मीडिया लॉगिन विवरणों को फ़िशिंग करने का भी आरोप था.

26 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति ईश्वरन को कंप्यूटर के दुरुपयोग अधिनियम के तहत 10 आरोपों में दोषी पाया गया.

2019 से 2023 तक, उसने 22 पीड़ितों को उनके सोशल मीडिया, क्लाउड सर्वर और ईमेल खातों के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए फ़िशिंग लिंक भेजे. 

वकील का कहना है कि ईश्वरन ने उन पीड़ितों को जानबूझकर निशाना बनाया. वह उन महिलाओं को जानता था, जिनकी अंतरंग तस्वीरें वयस्क मंच पर पोस्ट की गई थीं.

सभी पीड़ितों की पहचान अदालत के आदेश पर की गई. अभियोजन पक्ष ने इस हरकत को यौन उत्पीड़न माना गया है. 

अभियोजकों ने बताया कि एक "मददगार नेटिजन" के रूप में  ईश्वरन पीड़ितों को एक संदेश के साथ फिशिंग लिंक भेजता था. जिसमें कहा गया था कि उनकी अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की गई हैं. 

ईश्वरन इस काम के लिए उन महिलाओं के नाम के संबंधित वेबसाइट के लॉगइन आईडी डालकर देखता था. 

कुछ पीड़िताओं को जब समझ आया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है, तो उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पीड़िताओं के वकील ने 11 महीने की जेल की मांग की.