इंडियन नेवी ने हिंद महासागर में किया यह काम, पाकिस्तान और ईरान हुए मुरीद
भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अपनी बहादुरी दिखाते हुए समुद्री लुटेरों से ईरानी जहाज को छुड़वाया है.
यह जहाज मछली पकड़ने वाला एक ईरानी जहाज था. इस जहाज पर 23 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे जिन्हें इंडियन नेवी ने सुरक्षित बचा लिया.
नौसेना ने दावा किया है कि 12 घंटे से भी अधिक देर तक चले ऑपरेशन के बाद 23 पाकिस्तानी नागरिकों को सोमालियाई समुद्री लुटेरों से आजाद करा दिया जाए.
इंडियन नेवी ने समुद्री लुटेरों को उनके हमले का जवाब देते हुए कार्रवाई की है. जिसके बाद 23 पाकिस्तानी नागरिकों के चालक दल को बचा लिया गया.
यह जहाज यमन के सोकोट्रा द्वीप से करीब 166 किमी. की दूरी पर था.
जानकारी मिलने के बाद भारतीय नौसेना ने अपने जहाज आईएनएस सुमेधा को रोकने के लिए रवाना किया.
इसके बाद नेवी ने एक और युद्धपोत आईएनएस त्रिशुल की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया.
फिलहाल नेवी की एक टीम जहाज की जांच में जुटी है. इसके बाद इसे सुरक्षित जगह पर ले जाया जाएगा.
पिछले साल अक्टूबर में इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से ही अरब सागर में सोमालियाई लुटेरों की ओर से जहाज को हाईजैक करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.