भारत के पास अब ऐसी सैन्य-तकनीक भी मौजूद है जो पानी के अंदर से भी परमाणु हमला कर सकती है
बता दें कि भारत ने बंगाल की खाड़ी में INS अरिहंत पनडुब्बी तैनात की है, इसमें परमाणु हथियार भी हैं
INS अरिहंत पनडुब्बी पर K-15 SLBM मिसाइलें हैं, जो ट्रिगर दबाते ही सैकड़ों दूर तक मारेंगी
पिछले साल भारतीय नौसेना के अधिकारियों के ट्रिगर दबाते ही इस पनडुब्बी से K-15 SLBM मिसाइल लॉन्च हुई थी, जिसने 750 किलोमीटर दूर टारगेट को तबाह कर दिया
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत अब पानी के अंदर से भी परमाणु हमला करने में सक्षम है
इस तरह भारत दुनिया का छठा ‘न्यूक्लियर ट्रायड’ देश बन गया है
INS अरिहंत पनडुब्बी की रेंज में चीन-पाक के कई अहम शहर हैं.
अभी सिर्फ 6 देशों के पास ये टेक्नोलॉजी है. वो हैं- अमेरिका, रूस, फ्रांस, भारत, रूस और ब्रिटेन