इंडियन Navy बना रही सीक्रेट अंडरग्राउंड सबमरीन बंकर, जानिए INS Varsha के बारे में
INS Varsha भारत का सीक्रेट नौसैनिक बेस, जहां पर परमाणु पनडुब्बियां रखी जाएंगी. इसे संचालित करेगा ईस्टर्न नेवल कमांड. जिसका मुख्यालय विशाखापट्टनम में है.
पहले यह बेस गंगावरम में बनने वाला था. लेकिन बाद में इस विशाखापट्टनम से 50 km दूर रामबिली में बनाया जा रहा है.
विशाखापट्टनम बंदरगाह पर नौसैनिक और जहाजरानी मंत्रालय के जहाजों का आना जाना रहता है. विजाग में सभी जहाजों के खड़ा होने की जगह नहीं बचती.
यहां साल 2006 में 15 युद्धपोत खड़े होते थे. लेकिन अब ये बढ़कर 46 हो चुके हैं. संख्या लगातार बढ़ती भी जा रही है.
INS Varsha को प्रोजेक्ट वर्षा के तहत बनाया जा रहा है. यह नेवल अल्टरनेटिव ऑपरेशन बेस (NAOB) होगा.
इस बेस को बनाने का क्लियरेंस 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था. तब से इसका काम तेजी से हो रहा है. ताकि नौसैनिक ताकत को बढ़ाया जा सके.
रामबिली नौसैनिक बेस आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले में आता है. इसकी लोकेशन ऐसी है कि भारतीय नौसेना पूर्वी और पश्चिमी तट दोनों की सुरक्षा आसानी से कर सकती है.
इन सुरंगों के अंदर 8 से 12 परमाणु संचालित बैलिस्टिक सबमरीन और असॉल्ट सबमरीन रखी जाएंगी. यह बेस भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की फैसिलिटी के नजदीक है.
इसके अलाव यहां पर कई तरह के नौसैनिक युद्धपोत भी खड़े हो सकेंगे. भारत जिस तरह से अपनी नौसैनिक ताकत को बढ़ा रहा है, उससे चीन और पाकिस्तान की हालत खराब है.