India Navy ने अदन की खाड़ी में फिर विदेशी जहाज को लुटेरों से बचाया, जानिए- कौन थे वो?

भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी में फिर एक विदेशी व्यापारिक जहाज को लुटेरों से बचाया है

अदन की खाड़ी अरब प्रायद्वीप के पास है..जहां अरब सागर है...वहीं समुद्री लुटेरे सक्रिय रहते हैं

Indian Navy से मिली जानकारी के मुताबिक, पलाउ के फ्लैग वाले मर्चेंट वेसल इस्लैंडर पर मिसाइल या ड्रोन से हमला हुआ था

हमले के बाद समुद्री जहाज में आग लग गई..जिससे क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया

जहाज पर हमले के बाद क्रू मेंबर्स ने मदद पाने के लिए Indian Navy को सिग्नल भेजा

कुछ ही घंटों में भारत का युद्धपोत घटनास्थल पर पहुंच गया और जहाज की सवारियों को रेस्क्यू किया

Indian Navy के प्रवक्ता विवेक माधवाल ने बताया- जहाज के पास पहुंचते ही मेडिकल टीम ने घायल क्रू मेंबर का इलाज किया