भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारतीय रेलवे में रोजाना तकरीबन 2.5 करोड़ यात्री सफर करते हैं. 

वहीं कॉमर्स मिनिस्ट्री के ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के अनुसार भारत में रोजाना करीब 22,593 ट्रेन चलती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 12 राज्यों से होकर गुजरती है. 

हिमसागर एक्सप्रेस (Himsagar Express) देश की शायद ऐसी इकलौती ट्रेन है, जो देश के 12 राज्यों से होकर गुजरती है. 

यह एक ऐसी ट्रेन है जो इंडिया के साउथ में कन्याकुमारी से यात्रा शुरू करती है और 3787 किलोमीटर चलकर कश्मीर पहुंचती है.  

इस दौरान यह ट्रेन 72 घंटे में 3787 किमी की दूरी तक करती है। साथ ही करीब 69 रेलवे स्टेशनों को कवर करती है. 

यह दुनिया में 35वीं सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है. देश की बात करें तो इस समय यह तीसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है. 

हिमसागर एक्सप्रेस को कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहुंचने के लिए चार दिन का लंबा सफर तय करना पड़ता है. 

यह जम्मू शहर और अब आगे कटरा (जहां श्री वैष्णो देवी का मंदिर है) तक पहुंचती है.