17 जून की सुबह पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंजनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. इस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी.

इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के आखिरी तीन कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए.

इन दुर्घटनाओं को देखते हुए आइए जानते हैं भारत में पिछले 10 साल में बड़े ट्रेन हादसे कब-कब हुए, जिसमें कितने लोगों की जान चली गई है. 

कानपुर ट्रेन हादसा 20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. जब गाड़ी पटरी से उतरी तब काफी तेज गति में थी और इस हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई.

कुनेरू ट्रेन हादसा 21 जनवरी 2017 को जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी.

कथौली ट्रेन हादसा 19 अगस्त 2017 को कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में कथौली के पास पटरी से उतर गई. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र ट्रेन हादसा 16 अक्टूबर 2020 को महाराष्ट्र के करमाड के पास हैदराबाद-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस और हजूर साहिब नांदेड़-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी स्पेशल के बीच टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हुई थी.

अलीपुरद्वार ट्रेन हादसाः 13 जनवरी 2022 को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह हादसा पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में हुआ था. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 36 लोग घायल हुए थे. 

बालासोर ट्रेन हादसा पिछले साल जून महीने में ही ओडिशा के बालासोर जिले में एक के बाद एक तीन रेलगाड़ियों की भीषण टक्कर में कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई और 1200 से अधिक घायल हो गए थे. यह देश के सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक है.

बक्सर ट्रेन हादसा 11 अक्टूबर 2023 को बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

विजयनगरम ट्रेन हादसा 29 अक्टूबर 2023 को 08504 विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर और 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी.

मदुरै ट्रेन हादसा 26 अगस्त 2023 को लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई थी. इस हादसे में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई थी.