बिना ड्राइवर के 78 किलोमीटर तक दौड़ी भारत की ये मालगाड़ी, क्यों हुआ ऐसा?

जम्मू-कश्मीर के कठुआ से चली एक मालगाड़ी ऐसी दौड़ी कि अब देशभर में उसके चर्चे हो रही हैं

दरअसल, कठुआ से 14806R नंबर वाली मालगाड़ी बिना ड्राइवर-गार्ड के ही दौड़ते हुए पंजाब पहुंच गई

हां जी, यह मालगाड़ी बिना ड्राइवर 78 किलोमीटर तक दौड़ी

पता चलने पर पंजाब में होशियारपुर के ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन पर इस मालगाड़ी को लकड़ी के स्टॉपर लगाकर रोका गया

बिना ड्राइवर मालगाड़ी दौड़ने की घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जांच के आदेश दिए हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कठुआ रेलवे स्टेशन पर ड्राइवर मालगाड़ी का इंजन स्टार्ट कर बिना हैंड ब्रेक लगाए नीचे उतर गया था

पठानकोट की तरफ ढलान होने की वजह से मालगाड़ी चल पड़ी..कठुआ रेलवे स्टेशन पर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन अधिकारी असफल रहे