भारत दुनिया के सबसे रेल नेटवर्क में से एक है. अमेरिकी, चीन और रूस के भारत का रेल नेटवर्क सबसे बड़ा है.

भारत में हर दिन 20,000 से अधिक ट्रेनें पटरियों पर दौड़ लगाती हैं और 2 करोड़ से अधिक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती हैं.

इतने बड़े नेटवर्क में सामने से ट्रेनों की टक्कर ना के बराबर होती है. लेकिन ट्रेन का पटरी छोड़ देना आये दिन सुनने को मिलता है.

हाल ही में अभी यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें कई लोग हताहत हो गए.

लेकिन, क्या आप जानते हैं इतने वजन और तेज स्पीड के साथ चलने वाली ट्रेन किस वजह से पटरी से नहीं उतरती है? अगर नही जानते तो यहां जान लीजिए 

ट्रेन के पटरी से उतरने की कई वजहें हैं, जिसमें मुख्य हैं मैकेनिकल फॉल्ट या रेलवे ट्रैक पर लगने वाले उपकरण का खराब होना. 

इसके लिए पटरियों का चटकना, ट्रेन के डिब्बे को बांधे रखने वाले उपकरण का ढीला होने से गेज में फैलाव आना भी ट्रेन के पलटने का कारण होता है. 

इसके अलावा, कई बार ट्रेन की बोगी को चलाने वाला एक्सेल टूटने से भी ट्रेन पटरी से उतर जाती है.

वहीं पटरियों पर लगातार ट्रेनों के चलने की वजह से लगने वाले घर्षण से भी ट्रैक बिगड़ जाता है और दुर्घटना हो जाती है.