80 हजार साल बाद दिखा ये दुर्लभ धूमकेतु, भारत से ली गईं तस्वीरें आईं सामने
एक बार फिर अंतरिक्ष में 80 हजार साल बाद एक अनोखी घटना देखने को मिली. जिसमें एक बेहद चमकीला धूमकेतु दिखाई दिया है.
इस धूमकेतु को C/2023-A3 नाम से जाना जाता है. यह धूमकेतु 80 हजार साल बाद दिखाई दिया है.
दुनियाभर में नज़र आ रहे दुर्लभ धूमकेतु C/2023 A3 की भारत में अलग-अलग जगहों से ली गईं तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं.
दरअसल, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में लोगों ने धूमकेतु को गुजरते हुए देखा और उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया.
इसके अलावा ये तस्वीरें अलग-अलग लोगों द्वारा हानले (लद्दाख), बेंगलुरु, तमिलनाडु और हैदराबाद से खींची गई हैं.
एस्ट्रोलोजर्स का कहना है कि इस साल की सबसे बड़ी खगोलीय घटना है. अनोखी बात यह है कि इसे बिना किसी यंत्र के आसमान में देखा गया.
इसकी खोज जनवरी 2023 में चीन के पर्पल माउंटेन ऑब्ज़र्वेटरी और दक्षिण अफ्रीका स्थित एस्ट्रोइड टेरेस्ट्रियल इम्पैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम ने की थी.