अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भारतीय छात्रों ने जीते 1 स्वर्ण व 4 रजत पदक

ब्राजील में 17वें अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियाड (IOAA) में भारतीय छात्रों ने एक स्वर्ण और चार रजत पदक जीते.

बेंगलुरु के दक्ष तायलिया ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि आयुष कुठारी, सानिध्य सराफ, बानिब्रत माजी और पाणिनी ने रजत पदक जीता.

पदक तालिका में भारत ईरान (पांच स्वर्ण), अमेरिका (तीन स्वर्ण), रोमानिया, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्लोवेनिया और कनाडा (दो-दो स्वर्ण) के बाद आठवें स्थान पर रहा.

एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड (IOAA) हाई स्कूल के छात्रों के लिए एक वार्षिक खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी प्रतियोगिता है. यह अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में से एक है.

ओलंपियाड की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड के अंदर के मतभेद को दूर करने के लिए की गई थी, ताकि संगठन का दायरा बढ़ाया जा सके.

IOAA प्रतियोगिता में तीन घटक शामिल हैं - सिद्धांत (50 प्रतिशत), अवलोकन (25 प्रतिशत) और डेटा विश्लेषण (25 प्रतिशत).

देश के लिए एक और गौरव की बात यह है कि भारत खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड (आईओएए) के अगले संस्करण की मेजबानी करेगा.