हाल ही में मिस्र के एक व्यक्ति ने सबसे कम समय में दुनिया के सातों अजूबे घूमने का रिकॉर्ड हासिल किया है.
दरअसल, सुजॉय कुमार मित्रा नाम के एक भारतीय ट्रैवलर ने दुनिया के नए 7 अजूबों की सबसे तेज यात्रा के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है.
मित्रा ने 5 दिन, 17 घंटे और 28 मिनट में इस यात्रा को पूरा किया, इस यात्रा के दौरान उन्होंने केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया.
रिकॉर्ड तोड़ने वाला यह अभियान 2 सितंबर 2024 को जॉर्डन के पेट्रा में शुरू हुआ और 8 सितंबर 2024 को समाप्त हुआ.
मित्रा ने सभी 198 देशों (193 संयुक्त राष्ट्र संघों के अलावा वेटिकन सिटी, ताइवान, कोसोवो, फिलिस्तीन और अंटार्कटिका) की यात्रा करने का उल्लेखनीय गौरव हासिल किया है.
यह नवीनतम उपलब्धि मित्रा के प्रभावशाली रिकॉर्ड-तोड़ इतिहास में जुड़ती है. उन्होंने पहले दो उल्लेखनीय गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए हैं:
इसके साथ ही एक भारतीय जोड़ी के रूप में, मित्रा ने सभी सात महाद्वीपों में सबसे तेज यात्रा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया.
मित्रा ने एक दिन में सबसे अधिक 25 मिशेलिन स्टार वाले रेस्तरां में जाने का रिकार्ड बनाया है.