चीन-पाकिस्तान के होश उड़ाने आ गया भारत का जंगी जहाज INS इंफाल

आईएनएस इंफाल एक ऐसा नाम है, जिसे सुनकर भारत के दो पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ चुकी है.

भारतीय नौसेना में शामिल यह वॉरशिप पड़ोसी देशों को न केवल चुनौती देने में सक्षम है, बल्कि उनकी साजिशों का पर्दाफाश भी कर सकता है.

यह गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर सरफेस टू सरफेस सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल और मीडियम रेंज सरफेस टू एयर बराक-8 मिसाइल से लैस है.

आईएनएस इंफाल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें एंटी सबमरीन हथियार ही नहीं, उनका पता लगाने वाले खास सेंसर भी हैं, जो चीन और पाकिस्तान की पनडुब्बियों का आसानी से पता चलाकर उन्हें डुबा सकता है.

नौसेना की कुल ताकत की बात करें तो चीन की नौसेना दुनिया में सबसे बड़ी है. उसके पास 41 से ज्यादा विध्वंसक हैं.

चीन के पास 340 वॉरशिप हैं और दो साल में इनकी संख्या बढ़कर पांच सौ तक हो सकती है. संख्या बल में भी चीन काफी आगे हैं.

आईएनएस इंफाल ने भारत को और मजबूती दी है. अरब सागर में रहकर यह चीन और पाकिस्तान, दोनों पर नजर रखने में कामयाब होगा.

75 फीसदी स्वदेशी साज-ओ-सामान से आईएनएस इंफाल जैसे विध्वंसक को तैयार किया गया है, जो भारत में बने सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक है.

भारत के लिए आईएनएस इंफाल जैसा विध्वंसक इसलिए भी जरूरी थी, क्योंकि चीन हर वक्त हिन्द महासागर में सात-आठ जासूसी जहाज तैनात रखता है. पाकिस्तान की नौसेना को भी चीन मजबूत करता रहता है.

इससे निपटने के लिए आईएनएस इंफाल अब सीना तानकर खड़ा होगा, क्योंकि इसने भारतीय नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ा दी है.