काले धन के लिए बदनाम स्विस बैंकों में अब पहले की तरह धन जमा नहीं कर रहे भारतीय, रकम में 70% गिरावट आई — जानें क्यों?

आपने स्विटजरलैंड का नाम सुना ही होगा, ये दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है

स्विटजरलैंड को धरती पर स्वर्ग की संज्ञा दी जाती है..इसकी दो वजह हैं— पहली कि यहां खूबसूरत वादियां हैं, और दूसरी— इसका टैक्स हेवन होना

टैक्स हेवन कंट्री यानी ऐसा देश जहां पर दुनियाभर के लोग टैक्स चोरी का पैसा या काला धन जमा करके रखते हैं

अभी स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर से चौंकाने वाली जानकारी दुनिया को दी गई

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के सालाना आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि वहां अब भारत के लोगों ने अपना धन रखना कम कर दिया है

रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस बैंकों में जमा भारतीयों और भारतीय कंपनियों की रकम में 1 साल में 70% गिरावट आई है

स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन 2023 में 4 साल के निचले स्तर 1.04 अरब स्विस फ्रैंक (9,771 करोड़ रुपये) पर आ गया, जबकि 2019 में यह 6,625 करोड़ रुपये रहा था

यह गिरावट मुख्य रूप से बॉन्ड, सिक्योरिटीज और फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से रखे गए फंड में कमी के कारण आई है