India US: अमेरिका में सालभर में 97 हजार भारतीय गिरफ्तार, आखिर क्यों?

अमेरिकी सरकार ने बताया है कि उनके यहां अवैध रूप से घुसने वाले करीब 97 हजार भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है

America की सरकार ने बताया है कि उनके यहां सालभर में करीब 97 हजार भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है

US कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन डेटा के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए वे भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में घुसे या घुसपैठ करते पकड़े गए.

अमेरिकी सरकार ने कहा-गिरफ्तार किए गए 96,917 लोगों में से 30,010 भारतीय US-कनाडा बॉर्डर पर और 41,770 लोग US-मेक्सिको बॉर्डर पार करते समय पकड़े गए

ये आंकड़ा एक साल यानी अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 का है

अमेरिकी सांसद जेम्स लैंकफोर्ड ने संसद में कहा- पिछले एक साल में लगभग 45,000 भारतीयों ने अवैध रूप से America की दक्षिणी सीमा पार की है

अमेरिकी सांसद बोले- जो लोग अमेरिका में अवैध तरीके से घुसते पकड़े गए वो दरअसल भारत में रहने से डरते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2012 से 2022 के बीच मेक्सिको के जरिए अमेरिका में घुसने वाले भारतीयों की संख्या में 100 गुना बढ़ोतरी हुई है

थिंक टैंक न्यू अमेरिकन इकोनॉमी के मुताबिक, अमेरिका में अवैध रूप से घुसने में भारतीय तीसरे नंबर पर हैं, पहले पर मेक्सिको वाले है.

हाल ही में अमेरिकी बॉर्डर पर एक ट्रेन पर सवार अवैध प्रवासियों की ये फुटेज वायरल हुई थी