इस देश में सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते हैं भारतीय, बेहद दिलचस्प है वजह
भारतीय आज के वक्त छुट्टियों में विदेश की यात्राएं खूब करते हैं. भारत के अलावा भारतीय अब विदेश के टूरिस्ट प्लेस पर घूमना ज्यादा पसंद करते हैं.
खासकर त्योहार की छुट्टियों और गर्मी की छुट्टियों में भारतीय विदेश जाने का प्लान बनाते हैं.
हालांकि भारतीय बजट को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, इसलिए वो सबसे अधिक भारत के आस-पास के देशों में घूमना पसंद करते हैं.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर भारतीय सबसे अधिक किन देशों में जाना पसंद करते हैं.
थाइलैंड भारतीयों द्वारा घूमे जाने के लिए पसंद किये जाने वाले देशों में शीर्ष पर है. यह 40,000 से ज्यादा मंदिरों, बीच (समुद्र किनारे), थाई मसाज, शॉपिंग और आइलैंड के लिए मशहूर है.
इंडोनेशिया घूमने हर साल सबसे अधिक संख्या में भारतीय जाते हैं. यहां पर उनका फेवरेट जगह बाली है. यह भी अपने बीच के लिए फेमस है.
सिंगापुर देश खूबसूरत इमारतें, होटल्स और कसीनो के लिए मशहूर है. यहां आप चाइनाटाउन घूमने जा सकते हैं.
मलेशिया ऐसा देश है, जहां काफी भारतीय घूमने जाना पसंद करते हैं. मलेशिया घूमने के लिए तुलनात्मक रूप से सस्ता है.
यूनाइटेड किंगडम अपनी पुरानी इमारतों, महलों व म्यूजियम के लिए मशहूर है. यूके में एडिनबरा शहर की खूबसूरती देखकर आप वहीं रहने का मन भी बना सकते हैं.