इजरायल में 10000 नौकरियों के लिए इस महीनें जाएंगे भारतीय

इजरायल ने जून तक 10,000 विदेशी श्रमिकों को अपने देश में बुलाने का ऐलान किया है.

ये श्रमिक उन 40,000 श्रमिकों का हिस्सा होंगे, जिसे इजरायल के निर्माण उद्योग को बचाने के लिए बुलाया जा रहा है.

इजरायली आवास मंत्रालय के मानव संसाधन विभाग ने कहा है कि निर्माण उद्योग को गति देने के लिए 40,000 विदेशी श्रमिकों को बुलाने की योजना में तेजी लाई गई है.

इजरायली अधिकारियों ने कहा कि जून के अंत तक 10,000 विदेशी कर्मचारी भारत से आएंगे जो विदेशी की जगह लेंगे.

इजरायल में चीन और मोल्दोवा के कर्मचारी बड़ी संख्या में काम करते थे, लेकिन 7 अक्टूबर को हुए हमास के भीषण हमलों के बाद ये अपने देश वापस लौट गए थे.

अब तक भारत से करीब 1200 कामगार इजराइल आ चुके हैं. 1,200 से अधिक भारतीय कर्मचारियों की एक दूसरी टीम इस समय स्थानीय माहौल में ढलने और ट्रेनिंग की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

कुल मिलाकर, मई तक, भारत से लगभग 5,000 कर्मचारी आएंगे और अन्य 5,000 कर्मचारी इजरायल में अपने आगमन की तैयारी के लिए स्क्रीनिंग और प्रशिक्षण प्रक्रिया से गुजर चुके होंगे.

भारत से 10,000 से अधिक विदेशी श्रमिकों को इजरायल में नियोजित किया जाएगा, और साथ ही, जॉर्जिया, श्रीलंका और अन्य देशों से लगभग 10,000 विदेशी श्रमिकों को बुलाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

विदेशी कामगारों के आने से निर्माण उद्योग को बचाया जा सकेगा, जो इस समय चरमरा रहा है और अधिकांश निर्माण स्थल बंद हैं.