मुइज्जू को भारत का करारा जवाब, मालदीव के पास भारतीय सेना करेगी यह काम

भारत मालदीव के करीब लक्षद्वीप के मिनिकॉय में नौसेना बेस शुरू करने वाला है. 

भारत का यह कदम हिंद महासागर में स्थित द्वीप देश की गाल एक तमाचे की तरह देखा जा रहा है. 

जब से मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू की सरकार बनी है तब से ही भारत के साथ दोस्ती में खटास आने लगी है.

मुइज्जू ने अपने आका चीन को खुश करने के लिए भारतीय सैनाओं को अपने देश से बाहर निकालने का फैसला किया. जिसके बाद दोनों देशों की स्थिती बदतर होती चली गई. 

अब जब भारत रणनीतिक रुप से जरूरी इस क्षेत्र में नौसेना बेस शुरू करने जा रहा है तो इस कदम से मालदीव को जरूर मिर्ची लगने वाली है. 

भारतीय नौसेना ने कहा है कि भारत मालदीव में चीन की बढ़ती उपस्थिति को लेकर चिंतित है. इस नए बेस की वजह से इस इलाके में भारत की निगरानी को विस्तार मिलेगा. 

नौसेना के अनुसार, भारत के लक्षद्विप समूह पर 6 मार्च को खुलने वाला नया बेस मौजूद छोटी टुकड़ी को स्वतंत्र नौसेना यूनिट में बदल देगा. 

भारत का लक्षद्विप मालदीव से लगभग 130 किलोमीटर उत्तर में स्थित हैं. जहां मिनिकॉय द्विप पर तैयार किया जाने वाला नया नौसैनिक अड्डा मालदीव से निकटतम बिंदु पर स्थित है. 

भारत की नौसेना का लक्षद्विप के कवरत्ती द्वीप पर पहले से ही एक बेस है लेकिन नया बेस मालदीव से लगभग 258 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.