भारत की सबसे तीखी मिर्च की चिप्स ने छात्रों के छुड़ाए पसीने, पहुंचा दिया अस्पताल

भारत की सबसे तीखी मिर्च भूत झोलकिया से बनी एक चिप्स ने जापानी छात्रों के पसीने छुड़ा दिए हैं.

दरअसल, बीते मंगलवार को स्थानीय उत्पादक इसोयामा कॉर्प द्वारा उत्पादित मसालेदार क्रिस्प्स खाने के बाद कम से कम 14 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 30 जापानी छात्रों ने चिप्स खाने के बाद मुंह और पेट में दर्द की शिकायत की थी.

इस चिप्स को ‘R18 करी चिप्स’ के नाम से जाना जाता है. खास बात ये है कि चिप्स के पैकेट पर साफ-साफ ये चेतावनी दी गई होती है कि इसे 18 साल से कम उम्र के लोग न खाएं.

साथ ही उच्च रक्तचाप या खराब पाचन वाले लोगों को भी इसका सेवन न करने की सलाह दी गई है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आलू चिप्स को बनाने के लिए भारतीय मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे भूत जोलोकिया या भूत झोलकिया के नाम से जाना जाता है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर रोकुगो कोका हाई स्कूल में फर्स्ट ईयर की 13 लड़कियों और एक लड़के ने मुंह और पेट में दर्द महसूस होने की शिकायत की.

जिसके बाद आपातकालीन सेवा को कॉल किया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बताया जा रहा है कि ये तीखा चिप्स एक छात्र क्लास में लेकर आया था, जिसे क्लास के 30 छात्र-छात्राओं ने शेयर किया था और फिर बीमार पड़ गए.